बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में खुद को शादीशुदा बता कर यह खुलासा किया कि उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन है. वड़ोदरा लोकसभा सीट के लिए बुधवार को अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में मोदी ने पहली बार खुद के शादीशुदा होने की बात कही है. मोदी अभी तक पत्नी के बारे में जानकारी देने वाले कॉलम को खाली छोड़ देते थे.
हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने अपनी पत्नी के नाम से संपत्ति की घोषणा किए जाने वाले कॉलम में लिखा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. वड़ोदरा जिला चुनाव अधिकारी ने इस हलफनामे को कलेक्टरेट के डिसप्ले बोर्ड पर रात में लगाया.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने कहा था कि मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त अपनी वैवाहिक स्थिति पर रूख साफ करना चाहिए.