बीजेपी के सीनियर नेता और विदेश मंत्री रह चुके जसवंत सिंह को शिकायत है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की वजह से उन्हें बाड़मेर से टिकट नहीं दिया गया. हालांकि, सीएम साहिबा इससे साफ इनकार कर रही हैं.
वसुंधरा का कहना है कि जसवंत ने उनसे टिकट के लिए कभी कहा ही नहीं. जसवंत सिंह मामले पर बोलते हुए वसुंधरा राजे ने कहा, 'उन्होंने कभी भी सीट को लेकर मुझसे बात नहीं की. वो हर चीज़ हल्के में लेते हैं'.
सोमवार को बतौर निर्दलीय लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद वसुंधरा राजे पर पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जसवंत सिंह ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को तीन सीटों का विकल्प दिया था.
वसुंधरा राजे, बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी सोना राम चौधरी के नामांकन के दौरान उनके साथ मौजूद थीं.