scorecardresearch
 

जयाप्रदा अपने खिलाफ किये जा रहे निम्न स्तरीय प्रचार से आहत

रामपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बालीवुड कीअदाकारा जयाप्रदा इस बार चुनाव में उनके खिलाफ चलाये जा रहे अति निम्नस्तरीय प्रचार अभियान से बुरी तरह आहत और दुखी हैं.

Advertisement
X
जयाप्रदा
जयाप्रदा

रामपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बालीवुड की अदाकारा जयाप्रदा इस बार चुनाव में उनके खिलाफ चलाये जा रहे अति निम्न स्तरीय प्रचार अभियान से बुरी तरह आहत और दुखी हैं.

जयाप्रदा ने उनके विरुद्ध चलाये जा रहे अश्लील प्रचार पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस चुनाव में डिजिटल प्रणाली के माध्यम से एक आपत्तिजनक चित्र बनाया गया है और उस पर उनका चेहरा लगाकर तैयार किए गए पोस्टर और हैण्ड बिलों का वितरण किया जा रहा है.

जयाप्रदा का आरोप है कि सांसद के रुप में पिछले पांच वर्षो में जिस तन्मयता और लगन के साथ उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के हल के लिए संघर्ष किया उसका सिला इस अपमान से दिया जायेगा इसकी उन्हें कल्पना भी नहीं थी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इस चुनाव में उनके चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है उसके पीछे किसी का सुविचारित षड्यंत्र नजर आ रहा है.

जयाप्रदा का यह भी मानना है कि अश्लील एवं निन्दनीय प्रचार के तार उनके अपने दल के कतिपय नेताओं से जुड़े हों तो इसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. फिल्मी दुनिया से राजनीति में आयी जयाप्रदा ने बताया कि वह इस घृणित प्रचार के संदर्भ में जिला पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत कर जांच किये जाने की मांग भी करने जा रही हैं.

जयाप्रदा ने कहा महिला समाजवादियों के साथ इस प्रकार के अश्लील एवं चरित्र हनन के हथकंडे अपनाये जायेंगे तो सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन मे महिलाएं आगे आने का साहस कैसे जुटा सकेंगी. उन्होंने गंभीर लहजे में कहा कि उन्हें पता चला है कि उनके विरोधी उनके चरित्र हनन के दुष्प्रयासों के चलते एक सीडी भी जारी करने जा रहे हैं जिसके कारण वे अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. जयाप्रदा ने बताया कि उनके अपने दल समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि वे इस प्रकार के घिनौने चुनाव प्रचार से हतोत्साहित न हों और पार्टी ऐसे हथकंडों के पीछे लगे लोगों का पर्दाफाश करने का प्रयास करेगी. {mospagebreak}

बिना नाम लिए सपा नेता आजम खां की ओर इशारा करते हुए जयाप्रदा ने कहा मैं जानती हूं कि वह मेरी उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं किन्तु मैं आज भी उनके पक्ष मे हटने को तैयार हूं क्योंकि वे लम्बे समय से यहां के लोगों की सेवा कर रहे हैं. जयाप्रदा ने कहा कि आजम साहब मेरे बड़े भाई के समान हैं और इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व हम दोनों में से कोई करता तो उचित होगा.

उन्होंने कहा कि इस बार भी जब मैं अपना चुनाव अभियान शुरु करने आयी तो मैंने आजम भाई की शुभकामनाएं पाने की अथक कोशिक की परन्तु मैं असफल रही. अश्लील प्रचार और अपनों की बेरुखी से आहत जयाप्रदा ने कहा कि मैं अपनी सीमाएं तोड़ कर ईद पर मुबारकवाद देने के लिए उनके घर गयी किन्तु वे नहीं मिले. अब मैं अपने चुनाव अभियान को शांति एवं धैर्यपूर्वक चलाने के लिए कृतसंकल्प हूं.

सपा नेता ने कहा कि उनके समर्थकों तथा सहायकों का हर वर्ग निष्ठापूर्वक उनके साथ है और रामपुर की सपा इकाई एवं कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयेाग उन्हें मिल रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ लोग जो पहले आजम भाई के साथ थे आज वे पूरी तरह मेरे साथ हैं.

जयाप्रदा ने रामपुर के मतदाताओं पर भरोसा जताते हुए वादा किया कि वह रामपुर में रोजगार पैदा करने के लिए कुछ कल कारखानें की स्थापना का प्रयास करेंगी. इसके अलावा वह एक क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करने की कोशिश करेंगी जिससे बेरोजगारों को रोजगार और खेल के लिए युवकों को प्रशिक्षण मिल सके.

Advertisement
Advertisement