समाजवादी पार्टी से रामपुर की सांसद रहीं फिल्म एक्ट्रेस जया प्रदा बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. माना जा रहा है कि अगर बीजेपी को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मिला, तो वह जया प्रदा पर दांव लगा सकती है.
बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि जया प्रदा गुरुवार या शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इस बारे में जया प्रदा और अमर सिंह की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से तीन दौर की मुलाकात हुई है और सूत्रों के मुताबिक उनके बीजेपी में आने पर भी सहमति बन गई है. जया प्रदा का प्रकट रूप से दिल्ली में कोई खास जनाधार नहीं है, लेकिन ग्लैमर जगत का एक जाना-पहचाना चेहरा होने की वजह से उनका बीजेपी में आना अहम माना जा रहा है.
गौरतलब है कि पूर्व सपा नेता अमर सिंह हाल के दिनों में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते रहे हैं. जया प्रदा अमर सिंह की करीबी मानी जाती हैं. उन्होंने भी अमर सिंह के साथ सपा को अलविदा कह दिया था. पिछले लोकसभा चुनाव में अमर सिंह और जया प्रदा आरएलडी के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे, लेकिन बुरी तरह हार गए थे.