scorecardresearch
 

जयललिता ने फिर बोला मोदी पर हमला

भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखे हमले जारी रखते हुए अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता ने कावेरी मुद्दे पर उनके रुख की आलोचना की.

Advertisement
X
जयललिता
जयललिता

भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखे हमले जारी रखते हुए अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता ने कावेरी मुद्दे पर उनके रुख की आलोचना की.

Advertisement

जयललिता ने मछुआरों के मुद्दे पर मोदी के बयान की भी आलोचना की. मीडिया के एक हिस्से में प्रसारित हुए मोदी के साक्षात्कार की तरफ इशारा करते हुए जयललिता ने कहा कि उन्होंने दोनों राज्यों के बीच किसी तरह के खाके का प्रस्ताव दिया है और इसके अलावा विवादित मुद्दे को सुलझाने के लिए नदियों को एक-दूसरे से जोड़ने का उपाय सुझाया है.

जया ने कहा, ‘कर्नाटक के इतिहास में तमिलनाडु को कावेरी मुद्दे पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया और उससे धोखा ही मिला. द्रमुक ने भी लोगों को छलना जारी रखना. क्या यह उचित नहीं है कि कावेरी पंचाट की अंतिम व्यवस्था के आधार पर तमिलनाडु को जल की आपूर्ति की जाए? क्या भाजपा अंतिम व्यवस्था लागू करने का आश्वासन दे सकती है?’

Advertisement
Advertisement