जनता दल (युनाइटेड) ने गुरुवार को ऐलान किया कि वो वाराणसी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देगी. जद (यू) नेता के. सी. त्यागी ने बताया कि पार्टी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'आप' को समर्थन देगी, क्योंकि केजरीवाल देश में पूंजीपतियों और सांप्रदायिक गठजोड़ का विरोध कर रहे हैं.
त्यागी ने कहा कि जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव वाराणसी में केजरीवाल के लिए प्रचार करेंगे जहां तीसरे मुख्य उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के अजय राय हैं. उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी की तरह जद (यू) भी भ्रष्टाचार के खिलाफ है.
त्यागी ने कहा, 'हमारी पार्टी जेपी आंदोलन की उपज है. हमने इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. वी.पी.सिंह के नेतृत्व में हमने राजीव गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.'