scorecardresearch
 

अटल-आडवाणी युग का अंत, तानाशाह होती जा रही है बीजेपी: जेडीयू

जेडीयू ने बीजेपी से 6 साल के लिए निकाले गए जसवंत सिंह के बहाने पार्टी पर हमला बोला है. जेडीयू नेता केसी त्‍यागी ने कहा, 'ये अटल-आडवाणी के युग का अंत है, ये असहिष्णुता की पार्टी है. बीजेपी अब तानाशाही के रवैये पर है.'

Advertisement
X
केसी त्यागी
केसी त्यागी

जेडीयू ने बीजेपी से 6 साल के लिए निकाले गए जसवंत सिंह के बहाने पार्टी पर हमला बोला है. जेडीयू नेता केसी त्‍यागी ने कहा, 'ये अटल-आडवाणी के युग का अंत है, ये असहिष्णुता की पार्टी है. बीजेपी अब तानाशाही के रवैये पर है.' उन्‍होंने कहा कि जब से बीजेपी का नेतृत्व अहमदाबाद गया है, सब फैसले वहीं से हो रहे हैं और मनमाने तरीके से हो रहे हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'जिस तरह से इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र खत्म किया था, उसी तरह बीजेपी में बड़े नेता धृतराष्ट्र की तरह देख रहे हैं और लोकतंत्र की समाप्ति पार्टी के अंदर तय है.'

जेडीयू ने कहा, 'ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई पार्टी भावी प्रधानमंत्री, भावी उप-प्रधानमंत्री नंबर-1, भावी उप-प्रधानमंत्री नंबर-2, भावी विदेश मंत्री 1-2-3-4 जैसी उपलब्धियां बताकर वोट बटोरने में लगी है.' त्‍यागी ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'अब उप-प्रधानमंत्री दो हो गए हैं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज. इनमें नंबर-1 और नंबर-2 कौन होगा, इसकी घोषणा अभी नहीं हो पाई है.'

उन्‍होंने कहा, 'ऐसा कभी नहीं हुआ. राजनीति बहुत विनम्रता का काम है. इतना ऐरोगेंट प्रधानमंत्री आजाद भारत में कोई नहीं हुआ. सभी लोग विनम्रता से भरे हुए थे. देश का दुर्भाग्य होगा अगर कोई इस एरोगेंस के साथ प्रधानमंत्री बनता है तो.'

Advertisement
Advertisement