जनता परिवार को एकजुट करने के लिए JDU अध्यक्ष शरद यादव ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. मुलायम से बात करने के बाद शरद यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन जैसा था, वैसा ही रहेगा.
ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि शरद यादव मुलायम से अनुरोध करेंगे कि सपा महागठबंधन छोड़कर इससे बाहर न जाए. पर शरद ने पत्रकारों से कहा कि इस मुलाकात में देश की समस्याओं पर बात हुई, बिहार चुनाव पर नहीं.
सपा ने कम सीटें मिलने की वजह से नाराज होकर बिहार चुनाव के लिए बने महागठबंधन से बाहर होने का ऐलान किया है. गुरुवार को पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इस ऐलान के बाद से इस बात की संभवना जताई जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव को मनाने की कोशिशें की जाएंगी.
BJP को मिला निशान साधने का मौका
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही RJD-JDU व कांग्रेस के महागठबंधन से
सपा के बाहर होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने CM नीतीश
कुमार पर प्रहार करते हुए कहा है कि जिस दिन उन्होंने लालू प्रसाद से हाथ
मिलाया, उसी बिहार के प्रति अपनी विश्वसनीयता खो दी.
बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कहा, 'उनके DNA में लालू प्रसाद का DNA दिख रहा है.'
राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'बिहार चुनाव में बीजेपी व एनडीए गठबंधन को रोकने के लिए एक महागठबंधन बनाया गया था. 13 अगस्त को NCP ने इससे अपना समर्थन वापस लिया. आज सपा जनता परिवार से बाहर हो गई है.'
A
grand alliance was formed in Bihar to stop BJP/NDA; on 13th August NCP
withdrew its support, today SP has quit Janata Parivar: RP Rudy
— ANI (@ANI_news) September 3, 2015
Unke (Nitish) DNA mein Lalu Prasad Yadav ka DNA dikh rha hai: Rajiv Pratap Rudy pic.twitter.com/fmV7IBWxQv
— ANI (@ANI_news) September 3, 2015
The day Nitish Kumar joined hands with Lalu Yadav he lost his credibility with Bihar: Rajiv Pratap Rudy pic.twitter.com/eC5Jw4J5yx
— ANI (@ANI_news) September 3, 2015
महागठबंधन तो टूटना ही था: शाहनवाज
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज
हुसैन ने कहा कि महागठबंधन चुनाव के पहले ही बिखर गया, तो ये NDA से क्या
मुकाबला करेंगे? शाहनवाज ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, 'NDA से
मुकाबला करने के लिए गठबंधन तैयार किया गया था. सपा प्रमुख मुलायम सिंह
यादव को माला पहना दी गई थी, लेकिन बिहार विधानसभा सीट बंटवारे को लेकर
उनसे पूछा तक नहीं गया. अब सपा अलग हो गई है. यह तो होना ही था.'
शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तक लालू और नीतीश भी साथ-साथ रहेंगे या नहीं, यह भी अब देखना होगा. पूर्व में ही कहा गया था कि महागठबंधन का भविष्य नहीं है.'
अभी हड़बड़ाने की जरूरत नहीं: JDU
इधर,
बिहार में सत्तारूढ़ JDU के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, 'राजनीति में बड़े
परिदृश्य को ध्यान में रखकर गठबंधन बनाया गया था. वैसे अभी हड़बड़ाने की
जरूरत नहीं है. गठबंधन के बड़े नेता अभी सपा प्रमुख का फैसला बदलने की
कोशिश करेंगे.'
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए RJD, JDU कांग्रेस और सपा में गठबंधन हुआ था, जिसे 'महागठबंधन' नाम दिया गया था. महागठबंधन में सीट बंटवारे में सपा को 5 सीटें दी गई थीं, जिसे लेकर सपा की बिहार इकाई नाराज थी.