scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हम चौथा फ्रंट भी बना लेंगेः शरद यादव

लेफ्ट पार्टियों की सरपरस्ती में हाल ही में बने 11 गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस दलों के थर्ड फ्रंट में पलीता लगना शुरू हो गया है. ममता बनर्जी और लालू जैसे विरोधी तो इसकी खिल्ली उड़ा ही रहे थे, अब फ्रंट में शामिल जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शरद यादव ने लखनऊ में एक पार्टी मीटिंग के दौरान कहा कि अगर मेरी पार्टी के लोगों को यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने को नहीं मिला, तो मैं एक और फ्रंट बना लूंगा.

Advertisement
X
जेडीयू मुखिया शरद यादव
जेडीयू मुखिया शरद यादव

लेफ्ट पार्टियों की सरपरस्ती में हाल ही में बने 11 गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस दलों के थर्ड फ्रंट में पलीता लगना शुरू हो गया है. ममता बनर्जी और लालू जैसे विरोधी तो इसकी खिल्ली उड़ा ही रहे थे, अब फ्रंट में शामिल जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शरद यादव ने लखनऊ में एक पार्टी मीटिंग के दौरान कहा कि अगर मेरी पार्टी के लोगों को यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने को नहीं मिला, तो मैं एक और फ्रंट बना लूंगा. यादव ने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को इस तीसरे मोर्चे से ज्यादा उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए.

Advertisement

मुझे कव्वाली करनी खूब आती है
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक लखनऊ में पार्टी की स्टेट यूनिट की मीटिंग में शरद यादव मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलवक्त बीजेपी और कांग्रेस, ये दोनों पार्टियां कव्वाली करने में लगी हैं. इसको बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा था. इसलिए मैंने भी एक और कव्वाली शुरू कर दी. मैं इस तरह के काम में माहिर हूं. लेकिन आप बहुत आशा मत लगाओ.

थर्ड फ्रंट सिर्फ दिल्ली के लिए
यूपी में अपनी सीटें बढ़ाने की फिराक में लगे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को झटका देते हुए जेडीयू मुखिया ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी यूपी में हर मुमकिन लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. यादव ने कहा कि थर्ड फ्रंट का विचार दिल्ली तक सीमित है और इसका लोकल लेवल पर कोई मतलब नहीं है. जो कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे अपने आवेदन जरूर दें. शरद बोले कि हमने 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी यूपी में अपने कैंडिडेट खड़े किए थे.

Advertisement
Advertisement