बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपना चुनावी गीत रिलीज किया है. गीत के बोल हैं, 'फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, फिर से एक बार हो, नीतीश कुमार हो.'
जेडीयू ने इस गीत को समर्थकों के मोबाइल फोन तक पहुंचाने के मकसद से इसकी रिंगटोन भी रिलीज की है. यह गीत पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित किया गया है. इस गाने का इस्तेमाल नीतीश कुमार के प्रचार अभियान 'हर घर दस्तक' के दौरान किया जाएगा. जेडीयू का यह 'डोर-टु-डोर' कैंपेन गुरुवार से शुरू हो रहा है. आने वाले 30 दिनों में जेडीयू के 10 लाख कार्यकर्ता 3 करोड़ लोगों से उनके घरों पर संपर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ रही है. उधर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में जीतनराम मांझी की पार्टी भी शामिल हो गई है.