scorecardresearch
 

JDU का चुनावी गीत लॉन्च, 'बिहार में बहार हो, नीतीश कुमार हो'

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपना चुनावी गीत रिलीज किया है. गीत के बोल हैं, 'फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, फिर से एक बार हो, नीतीश कुमार हो.'

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपना चुनावी गीत रिलीज किया है. गीत के बोल हैं, 'फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, फिर से एक बार हो, नीतीश कुमार हो.'

Advertisement

जेडीयू ने इस गीत को समर्थकों के मोबाइल फोन तक पहुंचाने के मकसद से इसकी रिंगटोन भी रिलीज की है. यह गीत पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित किया गया है. इस गाने का इस्तेमाल नीतीश कुमार के प्रचार अभियान 'हर घर दस्तक' के दौरान किया जाएगा. जेडीयू का यह 'डोर-टु-डोर' कैंपेन गुरुवार से शुरू हो रहा है. आने वाले 30 दिनों में जेडीयू के 10 लाख कार्यकर्ता 3 करोड़ लोगों से उनके घरों पर संपर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ रही है. उधर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में जीतनराम मांझी की पार्टी भी शामिल हो गई है.

Advertisement
Advertisement