scorecardresearch
 

पंचायत आज तक: केसी त्यागी ने कहा- जनता परिवार का मकसद है गैर भाजपावाद

बिहार चुनाव का बिग बॉस कौन है? क्या एनडीए की जीत और हार को नरेंद्र मोदी से जोड़ा जाएगा? बिहार चुनावों में राहुल गांधी की भूमिका क्या होगी.

Advertisement
X
जेडीयू सांसद केसी त्यागी
जेडीयू सांसद केसी त्यागी

बिहार चुनाव का बिग बॉस कौन है? क्या एनडीए की जीत और हार को नरेंद्र मोदी से जोड़ा जाएगा? बिहार चुनावों में राहुल गांधी की भूमिका क्या होगी..पंचायत आज तक में इन सवालों पर बीजेपी, कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. बिहार के सियासी रंग में इन नेताओं ने एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की पुरजोर कोशिश की.

Advertisement

क्या बिहार चुनाव में जीत मोदी की होगी?
संजय पासवान: मोदी का चेहरा हमारे लिए लकी है. तो हम उसी को लेकर आगे बढ़ेंगे.

बीजेपी नई कांग्रेस बन गई है?
अशोक चौधरी: मोदी अभी हाल ही में सामने आए हैं. कांग्रेस लंबे समय से राजनीति और सत्ता में है. बीजेपी मार्केटिंग करके मोदी को देश का नेता बना रही है. मोदी जी को बिहार में पता चलेगा कि उनकी मार्केटिंग कितनी अच्छी है.

नरेंद्र मोदी बनाम अन्य पार्टियां हो गई राजनीति?
अशोक चौधरी: देश के किसानों, युवाओं को मोदी ने अपने जाल से ठगा है, लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं करेगी. देश की संस्कृति को बर्बाद करने वाले को बिहार की जनता तबाह करेगी.

डीएनए शब्द पर खूब लड़ाई हुई..
अशोक चौधरी: बीजेपी ने धर्म की लड़ाई शुरू कर दी है, इसमें सेक्युलरिज्म की जीत होगी.

Advertisement

बिहार चुनाव और देश की राजनीति में किस तरह की लड़ाई है?
संजय पासवान: बिहार को बीमारू राज्य कहा गया लेकिन इसका बीमार से कोई संबंध नहीं है. धर्म, समाज और राज अलग-अलग सत्ता है. राज सत्ता में आगे बढ़ने के लिए बीजेपी जुटी है. देश जीता है अब बिहार भी जीतेंगे.

पटना में मोदी, नीतीश, पासवान, लालू सबके पोस्टर हैं, लेकिन राहुल गांधी के पोस्टर नहीं हैं.
अशोक चौधरी: राहुल गांधी के आने से वोट कम हो जाएंगे ये कहना सही नहीं है. लोकसभा चुनाव में उनकी रणनीति काम नहीं आई लेकिन ये मतलब नहीं कि वह फेल हो गए. राहुल गांधी प्रचार के लिए जरूर आएंगे.

राहुल ने कहा था किसी गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे.. अब कांग्रेस बी टीम बन गई?
अशोक चौधरी: देश में विचारधारा की लड़ाई है. हम नंबर की लड़ाई नहीं लड़ रहे. हमारा गठबंधन बीजेपी के फैलाव को रोकना चाहता है. हमारे लिए नंबर जरूरी नहीं है.

लोहिया आपके गुरू थे अब आप विचारधारा की बात कह रहे हैं?
केसी त्यागी: लोहिया जी ने एक बार कहा था कि उनकी इच्छा है गैर कांग्रेसी सरकार बने. वो धारा लंबे समय तक चली. जेपी के नेतृत्व में आंदोलन भी हुआ. लेकिन अब गैर भाजपावाद का आंदोलन आ चुका है. बीजेपी के साथ हमने विवादित मुद्दे अलग कर दिए थे, लेकिन उन्हें यह कबूल नहीं था.

Advertisement

मोदी ने धारा 370 लागू तो नहीं किया, विवादित मुद्दों पर कुछ नहीं कहा उन्होंने..
केसी त्यागी: राम जन्म भूमि के मुद्दे पर उनका आंदोलन चल रहा है. जब से सरकार आई है धार्मिक ध्रुवीकरण हो रहा है. जेडीयू-आरजेडी में कोई द्वेष नहीं है. ये समाजवादी आंदोलन का दुर्भाग्य है कि दोनों पार्टियां अलग हैं वरना कोई समाजवादी सत्ता में होता.

ये कैसा जनता परिवार है? इसमे न जनता है न परिवार है.
अशोक चौधरी: हमारा मिशन फिक्स है. बीजेपी के परिवर्तन रथ को जनता परिवार ही रोकेगा.

अगर बीजेपी चुनाव हारती है तो उसका राष्ट्रीय स्तर पर असर क्या होगा?
संजय पासवान: हम सिर्फ जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हार हुई तो भी किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगेगा.

अगर आप चुनाव जीत जाते हैं तो देश की राजनीति में उसका क्या असर होगा?
केसी त्यागी: अगर हमारा गठबंधन जीतता है तो इसका असर दूरगामी होगा. बिहार का गठबंधन देश का गठबंधन होगा. लालू-नीतीश पूरे देश के नेता होंगे.

जनता परिवार का नेता कौन होगा?
केसी त्यागी: हमारा मकसद गैर भाजपावाद होगा. कोई एक व्यक्ति नेता नहीं होगा.

 

Advertisement
Advertisement