बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए जनता परिवार का महागठबंधन भले ही कारगर नहीं हो पाया, लेकिन नरेंद्र मोदी के रथ को रोकने के लिए चार दलों में आपस में तालमेल बिठा लिया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और एनसीपी ने तय किया है कि वो प्रदेश में अगस्त से मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे.
बताया जाता है कि जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने हाल ही मिलजुकर चुनाव प्रचार करने के बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, 'हमने तय किया है कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और एनसीपी का महागठबंधन बीजेपी नीत एनडीए के खिलाफ राज्य में मिलकर प्रचार करेगा.'
गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी को सत्ता के शिखर तक पहुंचने से रोकने के लिए 20 वर्षों से एक-दूसरे के विरोधी रहे लालू-नीतीश पहले ही एक साथ आ चुके हैं. प्रदेश में जेडीयू सरकार की उपलब्धियों का बखान और जनता और रिझाने के लिए जेडीयू ने 'घर घर दस्तक' कैंपेन चला रही है.