बिहार में 'महागठबंधन' ने सीटों की साझेदारी का ऐलान कर दिया है. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि जेडीयू और आरजेडी 100-100 और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
नीतीश ने 30 अगस्त को होने वाली साझा रैली की भी जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी चीफ लालू यादव और कांग्रेस नेता सीपी जोशी भी मौजूद थे. लालू ने एक बार फिर बीजेपी को चुनाव में हराने का दम भरा. उन्होंने कहा, 'हम मजबूती के साथ आने वाले चुनाव में, जो सिर्फ बिहार का नहीं पूरे देश का चुनाव है, बीजेपी को धूल चटाएंगे.' उन्होंने कहा, 'हम एक हैं और एक रहेंगे.'
Tumhari (PM) bhaasha ko log samajh rhe hain, tum kisko apmaanit kar rhe ho, kis maidan mein kar rhe ho: Lalu Yadav pic.twitter.com/bEdQS8K2bX
— ANI (@ANI_news) August 12, 2015
कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना बताया कि पटना के गांधी मैदान में 30 अगस्त को होने वाली रैली में कांग्रेस नेतृत्व भी हिस्सा लेगा.'Swabhimaan rally' to be held at Gandhi Maidan in Patna on 30th August: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/peqH7aAQJk
— ANI (@ANI_news) August 12, 2015
कांग्रेस को मिला सम्मानजनक हिस्सा!
विधानसभा क्षेत्र की पसंद को लेकर पार्टियों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन बीजेपी की अगुवाई वाले मोर्चे से टक्कर लेने के लिए तीनों दल समझौते को तैयार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस को 40 सीटों के साथ सम्मानजनक हिस्सा दिया गया है, जबकि उसके अभी विधानसभा में सिर्फ 4 विधायक हैं. सबसे बड़ा समझौता जेडीयू ने किया है. मौजूदा विधानसभा में उसके 115 विधायक हैं, जबकि आरजेडी के पास सिर्फ 22 विधायक हैं.
रैली के लिए ममता-केजरीवाल को भी न्योता
इस महागठबंधन की 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली होनी है, जिसमें सोनिया गांधी के शामिल होेने की भी संभावना है. पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रैली में आने की खबरें थीं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक राहुल आरजेडी चीफ लालू के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते थे.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी इस रैली में शामिल होने का न्योता भेजा गया है. हालांकि केजरीवाल के इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है, क्योंकि कांग्रेस से उनकी लड़ाई पुरानी है और वह 'दागी' लालू के साथ किसी भी सूरत में मंच नहीं साझा करना चाहेंगे.