उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अकेले चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें खारिज करते हुए जनता दल (यू) ने कहा कि वह अपने राजग सहयोगी भाजपा के साथ मिलकर आगामी चुनाव लड़ेगी.
जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा के साथ उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है. हम राजग के बैनर तले एक संयुक्त सूची के साथ आने की योजना बना रहे हैं. प्रत्याशियों की अंतिम सूची तय करने से पहले दोनों दलों के बीच कुछ और दौर की बातचीत होने की उम्मीद है.
त्यागी ने कहा कि हम ने प्रत्याशियों की सूची तैयार की है, इसे अंतिम रूप देने के लिए इस बारे में भाजपा से विचार विमर्श किया जाएगा. दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जल्द ही सूची की घोषणा की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे के बारे में बातचीत पार्टी प्रमुख शरद पवार के विश्वसनीय त्यागी और भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि बातचीत की प्रक्रिया के दौरान राजग के दोनों घटक दल राज्य में विधानसभा सीटों के परिसीमन के बाद प्रत्याशियों की जीत की क्षमता भी टटोलेंगी.
इससे पहले जदयू ने 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा की 53 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने की इच्छा जताई थी लेकिन भाजपा उन्हें इतनी सीटें देने की इच्छुक नहीं है. जदयू ने कहा था कि इन सीटों की पहचान बिहार के साथ उनकी नजदीकी के आधार पर की जाएगी. दोनों दल संयुक्त चुनावी अभियान की संभावना भी तलाश रहे हैं.