चुनाव आयोग की तमाम तैयारियों के बावजूद मतदान से ऐन पहले बिहार चुनाव हिंसक हो उठा. मधुबनी जिले के झंझारपुर में शनिवार सुबह गोलियां चल गईं. निशाना बनाया गया निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार झा को. कुछ अज्ञात हमलावरों ने डॉ. सुनील पर फायरिंग कर दी.
उन्हें तुरंत मधुबनी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. शुरुआती जानकारी में सामने आ रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. डॉ. सुनील आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं.
शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
12 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. शनिवार शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम गया. पहले चरण में 49 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं.