झारखंड की 14 में से 4 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. पलामू, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. ये सभी इलाके नक्सल प्रभावित हैं. पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. शाम 4 बजे तक इन चारों सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
भाजपा उम्मीदवार और झारखंड के पूर्व डीजीपी विष्णु दयाल राम, राजद के मनोज कुमार, झारखंड विकास मोर्चा के घूरन राम समेत कुल 62 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी.झारखंड में कुल 56,47,736 वोटर हैं जिनमें 29,98,487 पुरष और 26,49,246 महिला मतदाता हैं. राज्य की बाकी 10 सीटों पर 17 और 24 अप्रैल को वोटिंग होगी.