चुनावी मौसम में चुनाव आयोग की लाख सख्ती के बाद भी नेता अनर्गल बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कड़ी में ताजा नाम बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का जुड़ गया है. सिंह के उस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने मोदी का विरोध करने वालों को चुनाव के बाद पाकिस्तान जाने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता ने यह बयान शुक्रवार को दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया. गिरिराज सिंह ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा, 'जो लोग मोदी का विरोध करते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं. ऐसे लोगों का स्थान पाकिस्तान में है, भारत में नहीं.'
इसके साथ ही सिंह ने यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार गोमांस के निर्यात पर सब्सिडी देती है, लेकिन गाय पालने वालों को नहीं.'