scorecardresearch
 

लूटने वालों को सबक सिखाएगा यह चुनाव: नरेंद्र मोदी

'ये चुनाव आंधी बन गया है और ये आंधी देश को लूटने वालों को सबक सिखाएगी. पंडित नेहरू ने झारखंड की मांग का मजाक उड़ाया था और अटलजी ने हमें झारखंड दिया. हम अटलजी के आभारी हैं.' कुछ ऐसी ही बातें गुरुवार को बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने अपनी लोहरदगा रैली में कही.

Advertisement
X
रैली को संबोधित करते मोदी
रैली को संबोधित करते मोदी

'ये चुनाव आंधी बन गया है और ये आंधी देश को लूटने वालों को सबक सिखाएगी. पंडित नेहरू ने झारखंड की मांग का मजाक उड़ाया था और अटलजी ने हमें झारखंड दिया. हम अटलजी के आभारी हैं.' कुछ ऐसी ही बातें गुरुवार को बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने अपनी लोहरदगा रैली में कही.

Advertisement

मोदी ने कहा कि एक नेता (आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव) ने कहा था कि झारखंड मेरी लाश में बनेगा और आज वो राजनीति कर रहे हैं. आखिर अब कहां चले गए ऐसे नेता. मोदी ने कहा कि झारखंड इस समय बदहाल है. यहां रोजगार के अवसर नहीं है. झारखंड की भूमि अमीर है लेकिन यहां के लोग गरीब हैं. ऐसा सिर्फ सरकार की नीतियों के चलते यहां हो रहा है.

मोदी ने कहा कि सिर्फ बीजेपी सरकार ही आदिवासियों का भला करेगी. भारत बेरोजगारी पर विजय चाहता है. वाजपेयी नहीं होते तो आज झारखंड नहीं होता. कांग्रेस को आदिवासियों की याद कभी नहीं आई और तो और इस पार्टी के नेताओं को यह भी नहीं पता कि आखिर आदिवासी कहां रहते हैं. मोदी ने कहा कि यदि झारखंड को पानी मिलेगा तो यहां से सोना उपजेगा. नेताओं में दम चाहिए और उनकी नीयत साफ होनी चाहिए. आदिवासियों का कल्‍याण सिर्फ बीजेपी ही करेगी.

Advertisement

झूठ का पिटारा है कांग्रेस का घोषणा पत्र
सरकार की खराब योजनाओं के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिलता. 16 मई को पतझड़ खत्‍म होकर देश में विकास का वसंत शुरू हो जाएगा. मोदी ने कहा कि विकास का रास्‍ता बंदूक से होकर नहीं गुजरता. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस पार्टी का घोषण पत्र जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला है. पूरा घोषणा पत्र झूठ का पिटारा है और इसमें किए गए सारे वादे झूठे हैं.

चुनाव आयोग को लिखूंगा चिट्ठी
मोदी ने कहा कि दिल्‍ली सरकार भरोसे के लायक नहीं है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में मैं चुनाव आयोग को पत्र लिखूंगा. इनकी ओर से पहले किए गए वादे तो अब तक पूरे नहीं हुए ये नए वादे क्‍या पूरा करेंगे. महंगाई का हाल देखिए. अब तक ये खत्‍म ही नहीं हुई. इनकी ओर से बस वादे ही किए जाते हैं, काम तो हमारी सरकार ही पूरे करती है.

Advertisement
Advertisement