scorecardresearch
 

भड़काऊ भाषण देने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ वारंट जारी

एक स्थानीय अदालत ने जिले में एक चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में बिहार के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ आज गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

एक स्थानीय अदालत ने जिले में एक चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में बिहार के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ आज गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

Advertisement

उप मंडलीय न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित शेखर ने सिंह के खिलाफ वारंट जारी किए हैं. सिंह ने कथित रूप से यह बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी के लिए मतदान नहीं करने वालों को पाकिस्तान में जगह खोजनी होगी. इस कथित बयान के कारण उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है.

सिंह आईपीसी की धाराओं 153 ए (वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ाना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का दुर्भावनापूर्वक अपमान करना) और 298 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए कोई शब्द कहना, कोई आवाज करना या कोई संकेत करना या उसके सामने कोई वस्तु रखना) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं.

बोकारो पुलिस ने सिंह के खिलाफ 21 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की दी. वह इस प्राथमिकी के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत भी आरोपों का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ 18 अप्रैल को जिले में एक चुनावी सभा के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement

इसके अलावा उनके खिलाफ इन्हीं आरोपों के मामले में देवगढ़ जिला पुलिस ने भी एक और प्राथमिकी दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement