पाकुड़ से चुनाव करवाकर लौट रहे एक CRPF इंस्पेक्टर की उसी बटालियन के हेड कांस्टेबल ने गोली मार कर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर गुस्से में आकर कांस्टेबल प्यारेलाल ने गोलियों की बौछार कर दी. हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर 180 बटालियन के इंस्पेक्टर अशोक कुमार अपने बटालियन के साथ जसीडीह रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. बटालियन को इलेक्शन स्पेशल ट्रेन से 30 अप्रैल की चुनाव ड्यूटी में पंजाब जाना था. इसी दौरान कहासुनी और फिर गुस्से में आकर प्यारेलाल ने उनकी हत्या कर दी.
...और एके-47 से चलने लगी धराधर गोलियां
वारदात के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हेड कांस्टेबल प्यारेलाल और इंस्पेक्टर अशोक कुमार के बीच पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस बीच दोनों अपने आपा से बाहर हो गए और फिर प्यारेलाल ने अपने AK-47 से इंस्पेक्टर अशोक कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. घटना के बाद आनन-फानन में इंस्पेक्टर को देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दूसरी ओर, दोषी हेड कांस्टेबल प्यारेलाल को GRP ने गिरफ्तार कर लिया है. प्यारेलाल ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है. उसके मुताबिक इंस्पेक्टर उसे परेशान कर रहा था, जिसे लेकर कहासुनी शुरू हुई थी और इंस्पेक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था.