scorecardresearch
 

मांझी बोले- नीतीश सबसे बड़ा जहरीला सांप, पता नहीं लालू क्यों साथ हैं

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं में सांप-सीढ़ी का खेल शुरू हो गया है. नीतीश कुमार ने ट्विटर पर जहां दोहे के जरिए खुद को चंदन और लालू प्रसाद को भुजंग यानी सांप बताया, वहीं अब इस खेल में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी एंट्री मारी है.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं में सांप-सीढ़ी का खेल शुरू हो गया है. नीतीश कुमार ने ट्विटर पर जहां दोहे के जरिए खुद को चंदन और लालू प्रसाद को भुजंग यानी सांप बताया, वहीं अब इस खेल में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी एंट्री मारी है.

Advertisement

बुधवार को दरभंगा पहुंचे मांझी ने नीतीश कुमार पर जुबानी तीर चलाते हुए कहा, 'नीतीश कुमार चंदन हो ही नहीं सकते, वे तो सबसे जहरीला सांप हैं. चंदन तो कोई और है.' पूर्व सीएम ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए कहा कि लालू न जाने क्यों नीतीश के साथ हैं, जबकि नीतीश उनके बारे में ऐसा विचार रखते हैं.

'अपने मुंह मियां मिट्ठू'
मांझी ने कहा, 'इसी को कहते हैं अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना. ये तो समाज और दुनिया जानती है कि कौन चंदन है और कौन विषैला सांप. अगर इस चीज को मान भी लिया जाए तो लालू प्रसाद को सोचना चाहिए कि नीतीश उनके बारे में क्या सोचते हैं. वो नीतीश कुमार के साथ कैसे हैं, जबकि दोनों एक दूसरे के विरोधी विचारधारा रखते हैं.'

'मौका मिला तो पीछे नहीं हटूंगा'
दूसरी ओर, बिहार में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी के बारे में सवाल किए जाने पर मांझी ने कहा, 'मौका मिला तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. सभी जानते है मेरा मुख्यमंत्री का कार्यकाल कैसा रहा है. जो है सभी के सामने है.'

Advertisement

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को बिहार में फिर से मौका दिए जाने को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सासाराम में दो दलित लड़की के साथ पंद्रह लड़कों ने रेप किया, बिहार में किसान कभी आत्महत्या नहीं करते थे, लेकिन अब ये भी होने लगा. ऐसे में नीतीश को मौका देकर क्या इस आंकड़े को बढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement