scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: 19 सितंबर को उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे मांझी

बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे की घोषणा तो हो गई, लेकिन इससे एलजेपी नाखुश है. मंगलवार देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की, लेकिन इससे आरएलएसपी नाराज हो गई, वहीं अब इन सब के बीच जीतन राम मांझी 19 सितंबर को अपने हिस्से के सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने वाले हैं.

Advertisement
X
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे की घोषणा तो हो गई, लेकिन इससे एलजेपी नाखुश है. मंगलवार देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की, लेकिन इससे आरएलएसपी नाराज हो गई, वहीं अब इन सब के बीच जीतन राम मांझी 19 सितंबर को अपने हिस्से के सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने वाले हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मांझी अपनी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को मिली 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान 19 सितंबर को करने वाले हैं. जबकि आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी इसी बात को लेकर है कि जब सीट बंटवारे को लेकर बातचीत का दौर जारी तो ऐसे में उम्मीदवारों की घोषणा कहां तक जायज है.

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी ने जैसे ही 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, आरएलएसपी ने इस पर एतराज जता दिया. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बंटवारे पर बातचीत अभी चल रही है, ऐसे में उम्मीदवारों की घोषणा गठबंधन धर्म के खि‍लाफ है. समझा जा रहा है कि एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब विधानसभा क्षेत्रों को लेकर गठबंधन के दलों में घमासान मचा हुआ है.

सीट बंटवारे के बाद एलजेपी, बीजेपी और हम तीनों दलों को झटका लगा है. बीजेपी के तीन सिटिंग विधायकों ने बगावत कर दी है. एलजेपी के सांसद रामा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं मांझी की पार्टी को भी देवेंद्र प्रसाद यादव ने अलविदा कह दिया है.

Advertisement
Advertisement