बिहार चुनावों से पहले बीजेपी नीत एनडीए में शामिल होने का ऐलान करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर गठबंधन को लेकर अपना नजरिया साफ किया है. बीते हफ्ते PM नरेंद्र मोदी और फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद उन्होंने NDA में शामिल होने की बात की थी.
मांझी ने रविवार को गठबंधन में शामिल होने और बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि वह 25-26 जून तक यह तय करेंगे कि उन्हें चुनाव कहां से लड़ना है और कहां से नहीं लड़ना. इसके बाद आगे की बातचीत होगी.
Unconditional samarthan ek-dusre ko dene ko hum tayaar hain: Jitan Ram Manjhi on BJP President Amit Shah pic.twitter.com/hqqckkiRcr
— ANI (@ANI_news) June 14, 2015
उन्होंने कहा, 'हम NDA को बिहार चुनावों में बिना शर्त समर्थन देने को तैयार हैं. नीतीश कुमार को CM पद का उम्मीदवार बनाकर उन लोगों (जेडीयू-आरजेडी) ने NDA का रास्ता साफ कर दिया है. हम उन्हें धन्यवाद देतें हैं.'
बता दें कि NDA में शामिल होने की घोषणा करने से पहले मांझी ने 60 सीटें मांगकर सबको चौंका दिया था.
25-26 June tak hum tay kar lenge ki hume chunaav kahan se ladna hai, ya nahi ladna hai: Jitan Ram Manjhi
— ANI (@ANI_news) June 14, 2015
'मुझे मंजूर है बीजेपी का सीएम'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की उनकी इच्छा पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ नीतीश कुमार को गद्दी से हटाना ही उनका लक्ष्य है. माझी ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है और इस पर फैसला पार्टी की कोर कमेटी लेगी.
मांझी ने फिलहाल बीजेपी कोटे से राज्यसभा भेजे जाने के अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव तक वो सिर्फ नीतीश को हटाने पर अपना ध्यान केन्द्रित रखेंगे.