बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की कार का सोमवार को दिल्ली में एक्सीडेंट हो गया. हालांकि वह सुरक्षित हैं. किसी को चोट नहीं आई है. हादसा तब हुआ जब मांझी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट समझौते को लेकर BJP अध्यक्ष अमित शाह के घर हुई बैठक से निकले ही थे.
मांझी की कार एक दूसरी कार से टकरा गई, जिससे मांझी की कार क्षतिग्रस्त हो गई.
Jitan Ram Manjhi's car collides with another as he leaves Amit Shah's residence, none injured. pic.twitter.com/h3H23Uy08i
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
सीटों का ऐलान दोपहर एक बजे
मांझी सीटों को लेकर बनी सहमति का ऐलान दोपहर एक बजे BJP के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में करने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि हादसे का इस ऐलान पर असर नहीं पड़ेगा. ऐलान तय वक्त पर ही होगा.