बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अब एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया है. प्रवीण मांझी के पास से पुलिस ने 4 लाख 65 रुपये कैश जब्त किया है.
प्रवीण मांझी की गिरफ्तारी बिहार के जहानाबाद में हुई है. बताया जाता है कि प्रवीण ने शुरुआती पूछताछ में बताया, 'मैं यह पैसा पटना के हनुमान नगर में बन रहे अपने निर्माणाधीन घर में खर्च के लिए ले जा रहा था. मैंने अपने भाइयों और मां से पैसा लिया था और इसे लेकर गया से पटना ले जा रहा था.'
पूर्व सीएम के बेटे का नाम इससे पहले बीते साल एक सेक्स स्कैंडल में भी सामने आया था. मांझी तब राज्य के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने बेटे के अय्याशी के प्रकरण पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'मेरे बेटे के प्रकरण पर इतनी हाय-तौबा क्यों मची है, हो सकता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा हो. जबकि पार्कों में तो खुलेआम लड़के-लड़कियां एक दूसरे के साथ देखे जाते हैं.'
गौरतलब है कि अगस्त 2014 में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था. प्रवीण मांझी पर आरोप लगा कि बोधगया के एक होटल में उन्होंने एक महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण किया था और बाद में पिता के रसूख के दम पर पुलिस की मिलीभगत से इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया.