जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता जारी है. इस बीच राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने शुक्रवार को पीडीपी और बीजेपी को इस बारे में बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया है. चुनाव के बाद पीडीपी 28 सीट के साथ सबसे बड़ी और बीजेपी 25 सीट के साथ दूसरे नंबर पर रही है. लेकिन किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है. अब राज्यपाल ने दोनों पार्टियों को बुलाकर सरकार बनाने के फॉर्मूले के रूप में पूछा है.
राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि वोहरा ने पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जुगल किशोर को ‘सरकार गठन के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए’ अलग-अलग पत्र भेजे हैं. पीडीपी और बीजेपी दोनों पार्टियों ने पिछले दो दिनों के दौरान साथ आने की संभावना पर चर्चा की है. हालांकि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि दोनों दलों के बीच बातचीत किस हद तक आगे बढ़ी है.
वहीं दोनों अन्य प्रमुख पार्टियां नेशनल कान्फ्रेंस (15 सीट) और कांग्रेस (12 सीट) बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं. दोनों ने पीडीपी को समर्थन की पेशकश की है, लेकिन पीडीपी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी और बीजेपी के बीच कोई ‘डील’ नहीं हुई है.
उन्होंने शुक्रवार शाम ट्वीट करके कहा कि पीडीपी को समर्थन की ‘केवल मौखिक पेशकश की गई है. लेकिन लगता है कि पीडीपी, बीजेपी के साथ माइंड गेम खेल रही है और उसने बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए नेशनल कान्फ्रेंस के समर्थन का एक पत्र लीक किया है, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है.’
Looks like PDP is playing mind games with the BJP leaking about a letter of NC support that doesn't exist. Only a verbal offer conveyed.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 26, 2014
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली में कहा, ‘बीजेपी जिस तरह से क्षेत्रीय दलों का सफाया कर रही है वह राज्य के लोगों के जनादेश के प्रति असंवेदनशील होने जैसा है.’ इस बात को लेकर अटकलें जारी रहने पर कि पीडीपी सरकार बनाने के लिए गठबंधन बीजेपी के साथ करेगी या नेशनल कान्फ्रेंस से बाहर से समर्थन लेकर कांग्रेस के साथ करेगी, पीडीपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी बीजेपी के साथ बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार नहीं है.
पीडीपी के एक अन्य नेता ने कहा कि कांग्रेस और कुछ निर्दलीयों के समर्थन से पार्टी सरकार गठन के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लेगी. जम्मू में कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निजामी ने कहा कि पार्टी बीजेपी को राज्य में सत्ता में आने से रोकने के लिए पीडीपी और छह अन्य निर्दलीय विधायकों के साथ सम्पर्क में है.
वहीं बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में एक स्थिर सरकार मुहैया कराने के लिए सभी महत्वपूर्ण हितधारकों से बातचीत कर रही है. बीजेपी नेता राम माधव ने घाटी आधारित राजनीतिक दलों के नेताओं से कई बैठकें की हैं, जिसमें पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग भी शामिल हैं. माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास राज्य के विकास के लिए एक भव्य दृष्टि है. दिल्ली रवाना होने वाले माधव ने कहा, ‘इस सपने को साकार करने के लिए हमें ऐसी सरकार बनानी होगी जो राज्य के विकास को पटरी पर ला सके.’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी महत्वपूर्ण हितधारकों से बातचीत कर रहे हैं और हमारा उद्देश्य राज्य में एक स्थिर और विश्वसनीय सरकार मुहैया कराना है.’ उन्होंने गुरुवार को श्रीनगर पहुंचने के बाद पीडीपी से हुई अपनी बातचीत पर कहा कि बातचीत अभी भी प्रारंभिक स्तर पर है.
राम माधव ने कहा, ‘पीडीपी एक महत्वपूर्ण हितधारक हैं और उसे जनाधार का एक बड़ा हिस्सा मिला है. मुफ्ती मोहम्मद सईद का पांच दशक लंबा राजनीतिक करियर है और उनका न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में सम्मान है.’ माधव ने कहा, ‘नेशनल कान्फ्रेंस को भी काफी सीटें मिली हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में एनडीए का हिस्सा भी रही है.’ उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि बीजेपी दोनों पार्टियों में से किससे गठबंधन करना पसंद करेगी. उन्होंने कहा कि सवाल पार्टी का नहीं बल्कि एक स्थिर और विश्वसनीय सरकार मुहैया कराने का है.
- इनपुट भाषा से