झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को राज्य की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसके अनुसार पार्टी प्रमुख और निवर्तमान सांसद शिबू सोरेन उर्फ गुरु जी एक बार फिर दुमका सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और पार्टी की कोर कमिटी के सचिव विनोद पांडेय ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए विजय हांसदा राजमहल लोकसभा सीट से और पार्टी विधायक जगन्नाथ महतो गिरिडीह से चुनाव लड़ेंगे. विजय दिवंगत नेता थामस हांसदा के पुत्र हैं.
जमशेदपुर पर मामला अटका
झामुमो ने अपने कोटे की चौथी सीट जमशेदपुर से अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यहां से पार्टी राज्य के पूर्व
उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को चुनावी मैदान में उताराना चाहती थी.लेकिन महातो ने
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. कांग्रेस के साथ हुए समझौते के अनुसार झामुमो को झारखंड की 14
लोकसभा सीटों में से सिर्फ चार सीटें मिली हैं. संभावना है कि बाकि दस सीटों का बंटवारा कांग्रेस और राजद के बीच
होगा.
टिकट नहीं मिला, तो पार्टी छोड़ी मुर्मू ने
इस पूरे प्रकरण में झामुमो के विधायक और अर्जुन मुंडा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हेमलाल मुर्मू ने पार्टी से लोकसभा
चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिलने पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बीजेपी से टिकट
मिलने की संभावना तलाशते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की थी. मुर्मू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में
घोषणा की थी कि वह पार्टी के विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तानाशाही रवैये के कारण झामुमो की
प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
झारखंड की 8 सीटों पर सीपीआई-एमएल उतारेगी कैंडिडेट
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम-एल लिबरेशन) ने आगामी लोकसभा चुनावों में झारखंड की आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी
उतारने की घोषणा की है. पार्टी ने कहा है कि वह बाकी 6 सीटों पर वामपंथी दलों और अन्य दलों को समर्थन देगी.
सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया. उन्होंने बताया
कि पार्टी रांची से बहादुर उरांव, लोहरदगा से लालशाही भगत, पलामू से सुषमा मेहता, चतरा से रामनरेश सिंह, हजारीबाग से
जावेद इस्लाम, कोडरमा से राजकुमार यादव, गोड्डा से गीता मंडल और दुमका से बेटिया मांझी को अपना उम्मीदवार
बनाएगी. इससे यह साफ हो गया है कि रांची में सीपीएम और सीपीआई-एमएल चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे.