देश में मोदी की लहर है या नहीं ये तो लोकसभा चुनाव के नतीजे बताएंगे लेकिन फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप तक बीजेपी के पीएम उम्मीदवार का जादू छाया हुआ है. फेसबुक पर शुक्रवार को 'अब की बार मोदी सरकार' ट्रेंड करता नजर आया और करे भी क्यों नहीं ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप हर जगह बीजेपी के इस स्लोगन पर बने जोक्स की बहार आई हुई है.
'अब की बार मोदी सरकार' पर बने कुछ मजेदार जोक्स...
दो और दो होते हैं चार, अब की बार मोदी सरकार!
करेंगे पंचर केजरू की वैगनआर, अब की बार मोदी सरकार!
मोदी ने सीखा आलोक नाथ से संस्कार, अब की बार मोदी सरकार!
नहीं नहीं... अभी नहीं, अभी करो इंतजार, अब की बार मोदी सरकार!
सिगरेट में होता है टार, अब की बार मोदी सरकार!
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, अब की बार मोदी सरकार!
राहुल गांधी ने खाई चॉकोबार, अब की बार मोदी सरकार!
दारू पीनी है तो चलो बार, अब की बार मोदी सरकार!
पराठों के साथ अच्छा लगता है अचार, अब की बार मोदी सरकार!
निसान सनी, इट्स नॉट ए कार, इट्स Caaaaaaaar... अब की बार मोदी सरकार!
चटनी के बिना ढोकला है बेकार, अब की बार मोदी सरकार!
आई ट्राइड सो हार्ड एंड गॉट सो फार, बट इन दि एंड मोदी सरकार!
Abcdefghijklmnopqr... अब की बार मोदी सरकार!
कोल्ड ड्रिंक पीकर आती है डकार, अब की बार मोदी सरकार!
मत कर ऐसा वाहियात प्रचार, अब की बार मोदी सरकार!
मिट जाएगा हर कोने से भ्रष्टाचार, अब की बार मोदी सरकार!
सफेद है सीमेंट, काला है तार, अब की बार मोदी सरकार!
लाल प्रोफेसरों पर राडार, वाम किले में हाहाकार!
जेएनयू पर होगा वार, अबकी बार मोदी सरकार!
सेक्यूलर भी टपकाते लार, कंबल ओढ घी पी ले यार, अबकी बार मोदी सरकार!
सन्नी देअल की आएगी बहार, बॉर्डर पर मोदी सरकार!
धोती, कुर्ता और आम का अचार, अब की बार मोदी सरकार!
कवि-प्रोफेसर-पत्रकार, जै-जै-जै मोदी सरकार!
पर्यावरण-मानवाधिकार, सेट कर लो... मोदी सरकार!
देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार... अब की बार मोदी सरकार!
रैंडम वर्ड्स दैट एंड विद 'R', अब की बार मोदी सरकार!
देखा जो तुझे यार दिल में बजी गिटार, अब की बार मोदी सरकार!
दिल का भंवर करे पुकार, अब की बार मोदी सरकार!
कॉमरेड हो रहे सत्तर पार, आशा है, मोदी सरकार!
Even Batman is supporting Modi. Via @aapkiafshan pic.twitter.com/ySpsSOznwG
— Madhu Kishwar (@madhukishvvar) April 4, 2014
NISSAN its not just a Car its Caaaaar.
Abki baar , Modi Sarkar.
#OkThanksBye
— Sakhi Kakkar (@Sakhi_k) April 4, 2014
The best i heave heard till now:
Random words that end with "AAR"
Abki baar Modi Sarkar
— Divya Singh (@I_Madcap) April 4, 2014
Destructive distillation creats tar, abki baar modi sarkar. #sorry
— Nymeria (@_fuzzylogic_) April 4, 2014
Dedicated to Bollywood's fav Mukesh who appears before every film:
'Tambaaku ke sevan se Mukesh hua beemar.
Abki baar Modi Sarkar'
(via SMS)
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 4, 2014
Just heard - cyber ho ya real war, Abki baar modi Sarkar - sums it up I guess, confidence is growing
— sandeep bamzai (@sandeep_bamzai) April 4, 2014
*lawyers meeting*
ladies and gentlemen of the bar
*audible groans*
ABKI BAAR MODI SARKAR
— oculus (@daddy_san) April 3, 2014
I took the good times, I'll take the bad times
I'll take you just the way you are
Abki baar Modi Sarkar
#mixup
— Man Aman Chhina (@manaman_chhina) April 3, 2014
आप भी बीजेपी के इस स्लोगन को लेकर अपनी मजेदार तुकबंदी हमें लिख कर भेज सकते हैं और हम उसे इस स्टोरी के जरिए अपने पाठकों से शेयर करेंगे. नीचे लिखे कॉमेंट बॉक्स में शेयर करें अपनी तुकबंदी.