गुजरात में जहां कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम स्पर्श के इंतजार में हैं वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला एक अलग ही स्पर्श की वजह से सुर्खियों में हैं. जी हां, राजीव शुक्ला की एक फोटो ट्विटर और फेसबुक पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में राजीव शुक्ला इलाहाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार नंद गोपाल गुप्ता के समर्थन में सोमवार को हुए एक रोड शो के दौरान अमीषा पटेल के गाल को छू रहे हैं.
फेसबुक पर कुछ इस तरह लोग फोटो का मजाक उड़ा रहे हैं:
'मित्रों! गुजरात की सड़कें अमीषा के गाल जितनी चिकनी हैं.'
'कांग्रेस का हाथ आम औरत के साथ.'
'आखिरकार कांग्रेस ने गुजरात के विकास मॉडल को मान ही लिया, जो विकास का इकतरफा मॉडल है.'
'गुजरात के विकास के मॉडल में गड़बड़ है, लेकिन मॉडल में कोई गड़बड़ नहीं.'
'राहुल जी, सही कहते हैं. कांग्रेस ने महिलाओं का सशक्तिकरण किया है.'
'अब केजरीवाल तो यही कहेंगे कि गुजरात की सड़कें इतनी खराब हैं कि उन्हें देखने के बाद ओमपुरी के गाल भी चिकने लगने लगेंगे'.
ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह दी प्रतिक्रिया:
'अमीषा: कहो न प्यार है. राजीव शुक्ला: अरे बेटी, अबकी बार मोदी सरकार'.
'राजीव शुक्ला को कांग्रेस से निकाल देना चाहिए क्योंकि उन्हे गुजरात का मॉडल अच्छा जो लगता है'.
'राजीव शुक्ला (अमीषा पटेल से): इस गाल पर डव लगाया है क्या?'