तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए चेन्नई में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में AIADMK की सरकार बनाने का दावा किया. नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दो चरणों के संकेतों से स्पष्ट है कि भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं असम में एक बार फिर से एनडीए नेतृत्व की सरकार बनेगी.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केरल में हम बड़ी ताकत बनकर उभरेंगे, क्योंकि सत्तारूढ़ एलडीएफ और यूडीएफ ने कुशासन दिया है. राज्य की जनता ने बीजेपी को समर्थन देना शुरू कर दिया है, इसलिए हम केरल में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं.
बता दें कि असम व बंगाल में दो चरणों का मतदान हो चुका है. छह अप्रैल को असम में तीसरे व अंतिम चरण का, बंगाल में तीसरे चरण का और तमिलनाडु, पुडुचेरी व केरल में एक साथ सभी सीटों पर चुनाव होंगे. यानी कि छह अप्रैल को एकसाथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इसके बाद सिर्फ बंगाल में चुनावी गतिविधियां जारी रहेंगी. यहां पर आठ चरणों में मतदान करवाए गए हैं. पांचों राज्यों के लिए मतगणना 2 मई को होगी.
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे थे. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में दीदी की हार निश्चित है. हमारे पास जानकारी है कि वह अपने लिए दूसरी सीट तलाश रही हैं. ममता के लोगों ने हमें बताया है कि वो बंगाल में चुनाव लड़ने के लिए दूसरी सीट तलाश रही हैं.
उन्होंने दावा किया कि हम (बीजेपी) बंगाल में जीत रहे हैं. बंगाल में चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. बंगाल के लोग ममता को हटाने के लिए बेताब हैं. पहले दो चरण में यह स्पष्ट हो गया है कि टीएमसी जा चुकी है और बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
बीजेपी की बंगाल में जीत निश्चित है. जेपी नड्डा ने असम चुनाव को लेकर कहा कि यहां के लोगों ने एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है. पहले और दूसरे चरण के मतदान से फैसला एकतरफा हो गया है. तीसरे चरण के मतदान के लिए भी स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है. मैं अपनी रैली और जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ देखता हूं.पूरे असम ने एनडीए को वोट देने का फैसला किया है.