scorecardresearch
 

MCD चुनाव: बीजेपी के घोषणापत्र को AAP ने बताया-'जुमला पत्र'

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले वादों और दावों को लेकर राजनीतिक दलों में खींचतान तेज़ हो गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के एमसीडी 2007 वाले घोषणा पत्र को दिखाते हुए, बीजेपी पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले वादों और दावों को लेकर राजनीतिक दलों में खींचतान तेज़ हो गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के एमसीडी 2007 वाले घोषणा पत्र को दिखाते हुए, बीजेपी पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है.

एमसीडी चुनाव 2017 के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी ने जुमला बताते हुए मनोज तिवारी को पुराने वादे याद दिलाए हैं. 'आप' प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने आरोप लगाया कि बीजेपी हाउस टैक्स माफ करने के वादे पर दिल्ली वालों को भ्रमित कर रही है. जबकि बीजेपी ने 2007 के घोषणा पत्र के पॉइंट 9 में खुद हाउस टैक्स माफ करने की बात कही थी. 10 साल से हाउस टैक्स माफ करने के नाम पर बीजेपी ने जनता को मूर्ख बनाया है."

Advertisement

AAP on BJP Manifesto by Saad Bin Omer on Scribd

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दूसरा बड़ा आरोप रेहड़ी पटरी वालों का पैसा लूटने का लगाया है. 'आप' के मुताबिक बीजेपी ने रेहड़ी पटरी वालों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियमित करने के लिए स्कीम निकाली थी. नियमित करने के लिए पूरी दिल्ली से 1 लाख 31 हजार 807 रेहड़ी वालों के फार्म भरवाये गए थे. सभी रेहड़ी वालों से एक फॉर्म भरने के 100 रुपए लिए गए, इसका टोटल करें तो 1 करोड़ 31 लाख रुपए होते हैं. इसके लिए बाकायदा अखबार में विज्ञापन भी निकाला गया लेकिन 10 साल में बीजेपी ने स्ट्रीट वेंडर को नियमित नही किया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर स्ट्रीट वेंडर का रुपया डकार लेने का आरोप लगाया है.

दिलीप पाण्डेय का कहना है कि "दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने लूटा है. पॉलिसी न लागू होने की वजह से दिल्ली पुलिस रेहड़ी पटरी वालों का सामान लूटती है. आम आदमी पार्टी निगम में आने के बाद रेहड़ी पटरी वालों को नियमित करने का वादा करती है.

Advertisement
Advertisement