scorecardresearch
 

जंगलराज बनाम विकासः नीतीश के दावे और सपने

पंचायत आज तक में चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने BJP की ओर से लगाए जा रहे जंगलराज के आरोप का जवाब उन्होंने विकास की बात से दिया.

Advertisement
X

पंचायत आज तक में चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने BJP की ओर से लगाए जा रहे जंगलराज के आरोप का जवाब उन्होंने विकास की बात से दिया. नीतीश से पूछा गया कि 2015 के घोषणा पत्र में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. चरवाहा विद्यालय, गरीबों की आवाज, आपके सामने टारगेट क्या है? नीतीश ने कहा कि लालू जी को लेकर हमेशा से सवाल आता रहा है. जंगलराज की बातें आती हैं. उस पर अंत में बातें करेंगे. पहले विकास की बातें कर लें.

Advertisement

इसे कहते हैं विकास
नीतीश ने कहा कि लड़कियों के लिए साइकिल 1 लाख 70 हजार से बढ़कर 8 लाख हो गई है. लड़कों के लिए भी साइकिल योजना लाने वाले हैं. गांव में लड़कियां साइकिल नहीं चलाती थीं. अब ये साइकिल चलाने लगी हैं. इसको कहते हैं विकास. लड़कियों की संख्या केवल स्कूलों में नहीं बढ़ी. उनमें आत्मविश्वास आ गया है. आसमान की ऊंचाईयों को छूने की ललक जाग गई है. मेडिकल कॉलेज अभी नहीं बनाया है. अभी और बनाएंगे. जो हम कर सकते हैं वो ही कहेंगे. जो नहीं कर सकते वो नहीं कहेंगे. जो नहीं हो सकता, वो सात जन्म में नहीं हो सकता. बहस विकास पर नहीं हो रही.

बिहार का विकास नहीं रोक सकती दिल्ली
नीतीश ने कहा कि बिहार ने विकास किया, यहां तो जेडीयू और भाजपा की सरकार थी. दिल्ली की सरकार हमारा विकास नहीं रोक सकती. हमारे यहां रोजगार के इतने अवसर प्राप्त होंगे कि हमारे युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हमें विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. जहां माइन्स और मिनरल हैं, वहीं आकर निवेश करना पड़ेगा. किसी भी शहर में एक काम जिस इलाके में होता है वहीं दूसरे लोग भी रोजगार के लिए जाते हैं. हमारे यहां वो तभी आएंगे जब उन्हें इन्सेंटिव मिलेगा. बिहार जैसे राज्य के साथ जो अन्याय हुआ है उसकी भरपाई हो.

Advertisement

नीतीश ने गिनाई अपनी उपलब्धियां
नीतीश ने अपने काम भी गिनाए. बोले- हमने बहुत सारे काम किए हैं. शिक्षा पर जोर दिया है. प्राथमिक शिक्षा में 12.50 फीसदी बच्चे जो बाहर थे अब केवल 1 फीसदी रह गए हैं. निजी अस्पतालों में जाने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं हैं. प्राइमरी हेल्थ सेंटर में दिन में एक आदमी जाता था. हमने डॉक्टरों, स्टाफ, फ्री मेडिसीन शुरू की. अब हर ब्लॉक में प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर 11 हजार लोग जा रहे हैं. सिंचाई, सड़क, स्टोरेज, प्रोसेंसिंग, मार्केट सबको मिलाकर कृषि पर काम किया. मिशन ह्यूमन डेवलपमेंट पर काम किया. कॉलेज, इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज, आईआईटी पटना, निफ्ट, एनआईटी अपग्रेड हुआ. जमीन और मकान बनाकर हमने दिया. नगर निकायों, शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया.

अब यह करेंगे
नीतीश ने कहा कि इन सब कामों को जारी रखते हुए हर स्टूडेंट को 4 लाख रुपये की लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड देंगे. युवाओं के कौशल विकास पर काम करेंगे. पहले इम्प्लायमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन होगा. कंप्यूटर का ज्ञान, संवाद शैली, भाषा, हिंदी, अंग्रेजी सही से बोलें इस पर फोकस होगा. रोजगार की तलाश कर रहे 20 से 25 साल के युवाओं को दो साल तक स्वयं सहायता देंगे. वो जाए रोजगार ढूंढ़े. नेट कनेक्टिविटि देंगे. हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई देंगे. सभी में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया है. पीने के पानी की असुविधा है. 2016 तक हर बसावट तक बिजली पहुंच जाएगी. बीपीएल परिवार के लिए पहले से प्रावधान करेंगे. सबको सरकार के खर्च पर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement