scorecardresearch
 

अफजल गुरु के गांव में सिर्फ 6 लोगों ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर के लोगों में विधानसभा चुनावों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, पर अफजल गुरु के गांव जागीर घाट में मंगलवार को मतदान के वक्त अजीब सी निराशा देखने को मिली. खबर है कि गांव में सिर्फ 6 लोगों ने वोट डाला.

Advertisement
X
अफजल गुरु (फाइल फोटो)
अफजल गुरु (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के लोगों में विधानसभा चुनावों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, पर अफजल गुरु के गांव जागीर घाट में मंगलवार को मतदान के वक्त अजीब सी निराशा देखने को मिली. खबर है कि गांव में सिर्फ 6 लोगों ने वोट डाला. आपको बता दें कि 2003 संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में पिछले साल 9 फरवरी को चुपचाप फांसी दे दी गई थी. इसका घाटी में जोरदार विरोध हुआ था.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव के 468 मतदाताओं में सिर्फ 6 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच पोलिंग बूथ पर छाए सन्नाटे से साफ था कि गांववालों ने मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

इलाके में राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर तो नहीं लगे थे, हालांकि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के वोटिंग के बहिष्कार के पोस्टर पोलिंग पूथ के गेट पर ही लगे थे. इस पोस्टर में अफजल गुरु के साथ मोहम्मद मकबूल भट की भी तस्वीर थी जिसे 1984 में तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी.

Advertisement
Advertisement