बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार में हार के बाद पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पार्टी विरोधी टिप्पणी पर निशाना साधा है. 'शॉटगन' के 'बाहरी बनाम बिहारी' वाले बयान का जवाब देते विजयवर्गीय ने कहा है कि कुत्ता जब गाड़ी के नीचे चलता है तो वह समझता है गाड़ी उसी के भरोसे चल रही है, वहीं 'बिहारी बाबू' ने भी ट्वीट के जरिए विजयवर्गीय पर पलटवार किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार देर रात ट्विटर पर लिखा है कि लोग उनसे विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया मांग रहे हैं. सिन्हा ने लिखा, 'किसी भी पार्टी के बड़े और छोटे नेताओं के बयान पर मेरी यह प्रतिक्रिया है- हाथी चले बिहार, ...भौंके हजार.'
People want my reaction to Vijayvargiya's remark. My reaction to small or big flies in any party is "Haathi chale Bihar,....bhaunken hazaar"
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 9, 2015
इससे पहले शाहरुख खान पर अपने विवादित बयान को लेकर आलोचना झेल चुके कैलाश विजयवर्गीय चुनाव से फुर्सत पाकर धनतेरस के मौके पर पर अपनी किराना दुकान पर पहुंचे थे. उन्होंने अपनी परंपरा के अनुसार ग्राहकों को किराने का सामान भी बेचा. इसी दौरान बिहार चुनाव में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त और इस ओर शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर कहा कि अगर परिणाम अच्छा आता तो वो दड़बे में घुसे रहते.
'सबके आचरण दिखाई दे रहे हैं'BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya on Shatrughan Sinha. pic.twitter.com/26apMh68wq
— ANI (@ANI_news) November 9, 2015
गौरतलब है कि अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बयान में कहा था कि बिहार में ऐसे बाहरी लोगों को लगाया गया जिन्हें ना भाषा की समझ थी और ना ही जातिगत समीकरण की. सिन्हा ने यहां तक कहा कि अगर पार्टी उनका उपयोग करती तो परिणाम अच्छे आते.
'कांग्रेस को हंसने का मौका मिला'
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, 'पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी ने बहुत अच्छी रणनीति बनाई थी. हम उसके क्रियान्वन में शायद असफल रहे.' बिहार में जंगलराज के सवाल पर उन्होंने कहा, 'जंगलराज हमने नहीं कोर्ट ने कहा था. जंगलराज नहीं हो यह हम शुभकामनाएं देंगे.' बीजेपी नेता ने कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए कहा, 'बहुत दिनों बाद कांग्रेस को हंसने का मौका मिला, कांग्रेस को भी बधाई.'
'शाहरुख पर बयान का चुनाव पर असर नहीं'
विजयवर्गीय ने शाहरुख खान पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर कहा कि उन्होंने वह बयान बिहार चुनाव के 5वें चरण में दिया था, इसलिए यह कहना कि इससे चुनाव में कोई नुकसान हुआ, गलत होगा. जबकि 5वें चरण में बीजेपी को सर्वाधिक सीट मिली हैं. बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि पार्टी की हार का असर देवास झाबुआ में नहीं पड़ने वाला है.