नरेंद्र मोदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह अब तक तय नहीं हो पाया है. उनकी सीट को लेकर हर रोज नए-नए टि्वस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब मोदी को लखनऊ से उम्मीदवार बनने का न्योता भेजा गया है.
वाराणसी से मुरली मनोहर जोशी सांसद हैं, जो सीट खाली करने को तैयार नहीं. अब यूपी के नेता मोदी को लखनऊ से चुनाव लड़ने का न्योता दे रहे हैं, जहां खुद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नजरें टिका रखी हैं.
मोदी की यूपी से उम्मीदवारी वाली कहानी में यही पेच फंस गया है. मुरली मनोहर जोशी बनारस में डेरा डाले बैठे हैं, वहीं प्रदेश के सीनियर लीडर कलराज मिश्र ने मोदी को लखनऊ से लड़ने का न्योता भेजकर आला नेताओं की नींद उड़ा दी है.
सूत्रों की मानें, तो राजनाथ सिंह खुद लखनऊ से चुनाव लड़ना चाहते हैं और मोदी वाराणसी से. मुश्किल यह है कि जोशी मौजूदा सांसद हैं और चुनाव की तैयारियों में काफी वक्त से लगे हुए हैं. दिल्ली पहुंचे कलराज मिश्र ने दो-टूक कहा कि मोदी और राजनाथ को मिल-बैठकर यह मसला सुलझा लेना चाहिए.
वैसे नरेंद्र मोदी की मुश्किल ही यही है. गांधीनगर सुरक्षित सीट लगी, तो वहां आडवाणी पहले से ही बैठे हैं. फिर यूपी से लड़ने का मूड बना और संघ ने वाराणसी में पूरा रिसर्च कर लिया, तो जोशी डेरा डालकर बैठ गए. वैसे गुजरात बीजेपी का मानना है कि मोदी वहीं से लड़ें, तो क्लीन स्वीप में मुश्किल नहीं आएगी. अब मुश्किल यह है कि नेता करें भी, तो क्या?
सूत्रों की मानें, तो जो भी फैसला होगा, मुरली मनोहर जोशी की सहमति से ही लिया जाएगा. लेकिन अब तक बातचीत करने की पहल शुरू तक नहीं हुई है.
8 मार्च को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. उसमें यूपी की भी एक लिस्ट जारी होगी. लेकिन हंगामे को देखकर अभी तो यही लगता है कि यह खींचतान थोड़े दिन और चलेगी.