scorecardresearch
 

समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे कल्‍याण सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह ने कल्‍याण सिंह से मुलाकात की.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह ने कल्‍याण सिंह से मुलाकात की.

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्याण सिंह ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इसकी वजह पार्टी से मिलने वाली उपेक्षा और अपमान को बताया था.

वहीं पार्टी ने उनके सभी आरोपों को नकारते हुए इस्तीफा स्वीकार कर लिया. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इसे हताशा में उठाया कदम बताते हुए कहा था कि कल्याण के इस्तीफे से पार्टी पर कोई असर नहीं पडे़गा.

Advertisement
Advertisement