आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 'नमो नमो' के जाप को संघ के लिए गैरजरूरी बताकर बीजेपी विरोधियों को भी मौका दे दिया है. बीजेपी भले ही भागवत के बयान का खास अर्थ निकालने के मूड में नजर न आती हो, लेकिन कांग्रेस नेताओं को संघ प्रमुख की जुबान दिलचस्प लग रही है.
कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने इस मौके पर मोदी के '56 इंच के सीने' वाले बयान पर चुटकी ले ली. उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा, '56 इंच की छाती है, कहते हैं बड़ा खुराफाती है.'
सिब्बल यहीं नहीं थमे. उन्होंने मोदी की गलत बयानबाजी पर भी निशाना साधा, 'वह तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन उनको इतिहास का गलत ज्ञान है. अपने भाषणों में गलत आंकड़े बताते हैं. सोशल मीडिया पर अगर कोई सच बोले तो उनके लोग गाली-गलौज पर उतर आते हैं. क्या चाल-चरित्र की बात करने वाली पार्टी का यही चेहरा है?'
इस बार लोकसभा चुनाव में सोशल मी़डिया की अहम भूमिका मानी जा रही है. नरेंद्र मोदी की फेसबुक-ट्विटर पर खासी फॉलोइंग है. लेकिन सिब्बल का मानना है, 'झूठ छिपता नहीं है. देश की जनता समझदार है और वक्त आने पर वह सही फैसला लेगी.'