scorecardresearch
 

करगिल जंग पर आजम के बयान का मुलायम ने किया समर्थन

करगिल जंग पर विवादित बयान देने वाले यूपी के ताकतवर मंत्री आजम खान का सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने समर्थन किया है. उन्होंने ने अपने खासमखास मंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि आजम ने कुछ गलत नहीं कहा है.

Advertisement
X
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव

करगिल जंग पर विवादित बयान देने वाले यूपी के ताकतवर मंत्री आजम खान का सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने समर्थन किया है. उन्होंने ने अपने खासमखास मंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि आजम ने कुछ गलत नहीं कहा है.

Advertisement

मुरादाबाद में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, 'आजम ने जो कहा उसमें कुछ गलत नहीं है. मैं उनकी बात का पूरा समर्थन करता हूं.'

गौरतलब है कि आजम ने बीते दिनों गाजियाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा था कि कारगिल युद्घ मुसलमान सैनिकों की वजह से जीता जा सका.

सपा नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम के बयान से किनारा करते हुए कहा था कि करगिल की जीत भारतीय सैनिकों की जीत थी. उसमें हर धर्म के लोग शामिल थे.

माना जा रहा है कि मुलायम मुसलमानों को लुभाने के लिए आजम खान के बयान का समर्थन कर रहे हैं.

हालांकि आजम के बयान की हर तरफ निंदा हुई थी और चुनाव आयोग ने आजम से उनके विवादित बयान को लेकर 11 अप्रैल तक जवाब मांगा है.

Advertisement
Advertisement