scorecardresearch
 

कर्नाटक रिजल्ट से खुश चिदंबरम का ट्वीट- ये कोहली की कप्तानी में 4-1 वाली जीत जैसी

कर्नाटक उपचुनाव में मिली जीत ने कांग्रेस को उत्साह से लबरेज कर दिया है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि ये जीत टेस्ट में 4-1 से विराट की कप्तानी में मिली जीत जैसी है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम.
पी चिदंबरम.

Advertisement

कर्नाटक में हुए उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए 2019 में होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले संजीवनी साबित हो सकती है. अपने सहयोगी दल जेडीएस के साथ पांच में से चार सीटों पर बड़ी जीत दर्ज कर कांग्रेस बेहद उत्साहित है.

पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेत पी. चिदंबरम ने जीत का ऐलान होने के फौरन बाद अपनी इसी खुशी को ट्विटर पर जाहिर किया. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में 4-1 से मिली ये जीत विराट कोहली की कप्तानी में कोई टेस्ट सीरीज जीतने सरीखी है. चिदंबरम ने कहा कि गठबंधन ने कर दिखाया.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन कांग्रेस-जेडीएस ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है. बेल्लारी और जामखंडी में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं मांड्या लोकसभा और रामनगर में जेडीएस ने जीत दर्ज की है.

बेल्लारी, शिमोगा और मांड्या लोकसभा सीट पर नतीजे आए हैं. इनमें से बेल्लारी, शिमोगा सीट बीजेपी के कब्जे में थी, जबकि मांड्या सीट जेडीएस के पास थी. मंगलवार को आए उपचुनाव नतीजे में बीएस येदियुरप्पा बेटे बीवाई राघवेंद्र येदियुरप्पा शिमोगा सीट से जीत हासिल कर सके हैं.

Advertisement

बेल्लारी लोकसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीरामल्लू सांसद थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हुए उपचुनाव में पार्टी ने उनकी बहन शांता को प्रत्याशी बनाया था. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार वीएस उग्रप्पा ने करारी मात दी है. मांड्या लोकसभा से जेडीएस उम्मीदवार एलआर सीवराम्मे गौड़ा ने जीत हासिल की है.

कर्नाटक के उपचुनाव में इन पांचों सीटों पर शनिवार को 67 फीसदी वोटिंग हुई थी. 31 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें बीजेपी के पांच, कांग्रेस के तीन, जेडीएस के दो और 21 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बीजेपी के लिए उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है.

बता दें, कर्नाटक की इन पांचों सीटों पर कुल 54.5 लाख वोटर हैं, जिनमें 27.2 लाख पुरुष और 27.3 लाख महिलाएं हैं. इनमें से करीब 36.5 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement
Advertisement