कर्नाटक में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. कर्नाटक में हार कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन इस करारी हार के बीच राहत की भी खबर है.
दरअसल, अगर वोट फीसदी के हिसाब से देखें तो कांग्रेस अब भी बीजेपी से आगे है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुए मतगणना के आधार पर कांग्रेस को 37.9 फीसदी (85,04,902) वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 36.8 फीसदी (82,38,048) वोट गिरे हैं. वहीं जेडीएस 17.5 फीसद वोट मिले हैं.
अगर सीट की बात करें तो 222 सीटों में से बीजेपी 113 सीटों पर आगे है, जबकि 65 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है और जेडीएस 39 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस के हाथ से क्यों फिसला कर्नाटक? जानिए पांच बड़ी वजहें
अगर पिछले चुनाव यानी साल 2013 से तुलना करें तो कांग्रेस को इस बार ज्यादा फीसद वोट मिले हैं. 2013 में कांग्रेस को कुल 36.6% वोट मिला था. जबकि बीजेपी को 19.9% और जेडीएस को 20.2% वोट मिला था. वहीं 2013 में कांग्रेस 122 सीट पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने में सफल रही थी. बीजेपी और जेडीएस ने 40-40 सीट पर जीत हासिल की थी.
2013 और 2018 के आंकड़े को देखें तो साफ है कि कर्नाटक की सत्ता से कांग्रेस भले ही बेदखल हो गई है लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा फीसद वोट मिला है, और सरकार बनाने जा रही बीजेपी से भी फिलहाल आगे है.