तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जयललिता की नैया डूबती दिख रही है. 'इंडिया टुडे' और Axis my india के एग्जिट पोल के मुताबिक, AIDMK को 89 से 101सीटें मिलती दिख रही हैं. पार्टी ने यहां 227 सीटों पर चुनाव लड़ा था, बाकी सात सीटें सहयोगी पार्टियों को दी थीं.
करुणानिधि की पार्टी DMK यहां सत्ता में आ सकती है. DMK ने कांग्रेस और दो अन्य पार्टियों से हाथ मिलाया था. बीजेपी ने भी यहां तीन छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया.
ये हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-
डीएमके को 124-140 सीटें, 39 फीसदी वोट
एआईडीएमके 89-101 seats, 37 फीसदी वोट
बीजेपी 0-3 Seats, 3 फीसदी वोट
अन्य 4-8 seats, 21 फीसदी वोट