scorecardresearch
 

कटेहरी उपचुनावः 'बीमारी के वक्त विपक्षियों ने फैलाया भ्रम', बोले बीजेपी नेता अवधेश द्विवेदी

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अवधेश द्विवेदी ने कहा कि मेरी बीमारी के दौरान विपक्षियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए आज मुझे आप लोगो के बीच आना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कोई शक्ति प्रदर्शन नही किया गया, यह तो समर्थकों का प्यार है. उन्होंने कहा कि पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है, मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं, मेरी पहचान पार्टी से ही है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अवधेश द्विवेदी
बीजेपी नेता अवधेश द्विवेदी

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसी क्रम में अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. इस सीट से बीजेपी ने धर्मराज निषाद को उतारा है, लेकिन अवधेश द्विवेदी भी काफी चर्चा में हैं. इसकी वजह ये है कि अवधेश द्विवेदी कटेहरी उपचुनाव में टिकट की दौड़ में सबसे आगे थे, लेकिन टिकट कटने के बाद अवधेश द्विवेदी बीमार पड़ गए. उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

हालांकि आज अवधेश द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ अम्बेडकरनगर में शक्ति प्रदर्शन किया और भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की.

कटेहरी से 2 बार यानी 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव हार चुके भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी कटेहरी में हो रहे उपचुनाव में टिकट के सबसे प्रबल दावेदार थे, लेकिन बीजेपी ने अंतिम समय में उनका टिकट काटकर धर्मराज निषाद को प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा आम हो गई कि टिकट कटने से अवधेश द्विवेदी नाराज हैं. इसी दौरान उनकी तबीयत ख़राब हो गई. 

स्वस्थ होने के बाद अवधेश द्विवेदी आज अम्बेडकरनगर पहुंचे. अम्बेडकरनगर के बार्डर यादव नगर से उनके समर्थकों ने उन्हें रिसीव किया और फिर लाव-लश्कर के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे. 

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अवधेश द्विवेदी ने कहा कि मेरी बीमारी के दौरान विपक्षियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए आज मुझे आप लोगो के बीच आना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कोई शक्ति प्रदर्शन नही किया गया, यह तो समर्थकों का प्यार है. उन्होंने कहा कि पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है, मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं, मेरी पहचान पार्टी से ही है.

Advertisement

बता दें कि कटेहरी विधानसभा के उपचुनाव में राजनीति के बड़े बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. प्रत्याशियों का चेहरा भले ही वोटर्स के सामने है, लेकिन चुनाव में सपा भाजपा और बसपा के बड़े नेताओ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सपा से शोभावती वर्मा, भाजपा से धर्मराज निषाद और बसपा से अमित वर्मा चुनाव मैदान में हैं. लेकिन इनकी चुनावी कमान पार्टी के बड़े नेताओ के हाथ में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement