scorecardresearch
 

लालू प्रसाद का करारा प्रहार- 'मोदी का सत्ता में रहना देश के लिए बुरे दिन जैसा'

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत के अगले दिन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों से देश को राहत मिली है.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत के अगले दिन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों से देश को राहत मिली है. उन्होने यह भी कहा कि मोदी अच्छे दिन लाने का वादा करके आए थे लेकिन बुरे दिन ले आए.

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि मोदी आरएसएस प्रचारक हैं, उन्होंने ना सिर्फ पीएम पद की गरिमा गिराई है, बल्कि उनके सत्ता में आने के बाद से ही कट्टरता बढ़ी है. लालू ने कहा कि देश में कट्टरता बढ़ रही है और इसके विरोध में सम्मान लौटाए जा रहे हैं. मोदी ने देश के साथ जो किया है, वो हकीकत मैं देश को बताऊंगा.

'विदेशों में अपना प्रचार कर रहें मोदी'
मोदी के विदेश दौरों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी विदेशों में अपना गुणगान करवाते हैं. मोदी-मोदी के नारे लगवाते हैं, लेकिन देश के हित में कोई काम नहीं कर रहे. ये लोगों को बेवकूफ समझते थे और सोचते थे कि बिहार को आसानी से जीत लेंगे, लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें करार जवाब दिया है. मोदी सिर्फ विदेशों में अपना प्रचार कर रहे हैं, शासन पर ध्यान नहीं दे रहे.

Advertisement

भारतीयों के लिए यह बुरे दिन जैसा
लालू ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी को वोट किया है वो एक बार फिर सोचें कि वो किस दिशा में जा रहे हैं. आज कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. हमें इन्हें गलत करने से रोकना होगा, फासीवादी ताकतों का विरोध जरूरी है.

उन्होंने कहा कि मोदी का सत्ता में रहना भारत को दो हिस्सों में तोड़ने जैसा है. केंद्र की सरकार सीमा पर गतिरोध बढ़ा रही है. यह भारतीयों के लिए बुरे दिन की तरह है. जनता बेहतरीन है, जिसने हमें इतनी बड़ी जीत दिलाई और देश विरोधी ताकतों के सामने मजबूती से पेश आने का हौसला दिया.

Advertisement
Advertisement