scorecardresearch
 

केजरीवाल ने एक ट्वीट करके जुटाए 80 लाख रुपये

एक ट्वीट में कितनी ताकत होती है, क्या इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं? मानिए या न मानिए, एक ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 24 घंटे में जमा कर लिए 80 लाख रुपये.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

एक ट्वीट में कितनी ताकत होती है, क्या इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं? मानिए या न मानिए, एक ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 24 घंटे में जमा कर लिए 80 लाख रुपये.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके 80 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम जुटा ली है. बताया जाता है कि केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे वाराणसी और अमेठी के चुनाव प्रचार में मदद के लिए चंदा दें. इसके बाद ही पैसों की बरसात होने लगी. सारी दुनिया से 80 लाख रुपये चंदा के तौर पर आ गए. इनमें से 16 लाख रुपये उत्तर प्रदेश के लोगों ने दिए.

आम आदमी पार्टी के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पैसे की भारी कमी है. इस वजह से कई उम्मीदवारों ने तो अपने टिकट लौटा दिए. इसे ध्यान में रखते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कियाः वाराणसी पहुंच गया हूं, 20 को अमेठी जाऊंगा. मोदी और राहुल से लड़ने के लिए साफ सुथरे धन की दरकार है. अगर आप चंदा देना चाहते हैं, तो एसएमएस करें.

Advertisement

इसे उनके 1700 फॉलेवर्स ने रीट्वीट किया. इसके बाद से लोगों ने पैसे देने शुरू किए और बुधवार रात 7.38 बजे तक 81.10 लाख रुपये इकट्ठे हो गए. कुल 600 लोगों ने दान दिया. कुछ लोगों ने एक-एक लाख रुपये तक दिए, जबकि ज्यादातर दान 500 रुपये से 5,000 रुपये के थे.

चंदा देने वालों में दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोग हैं. विदेशों से भी धन आया खासकर यूएई, यूएस, यूके और कनाडा से.

Advertisement
Advertisement