लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों पर नजरें गड़ाए आम आदमी पार्टी ने मुसलमानों की भलाई के लिए रोडमैप तैयार किया है. पार्टी ने इसकी जानकारी देने के लिए मंगलवार को यहां मुस्लिम कॉन्फ्रेंस आयोजित की. हालांकि, इस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा भी हुआ. कुछ लोगों ने यह तमाशा दिल्ली में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को लोकसभा का टिकट नहीं देने के विरोध में खड़ा किया. कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, 'आप' नेता प्रशांत भूषण और गोपाल राय मौजूद रहे.
मुसलमानों के लिए रोडमैप का खाका पेश करते हुए 'आप' ने कांग्रेस और बीजेपी, दोनों को निशाने पर लिया. पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, दोनों को इन चुनावों में हराना है. 'आप' नेताओं ने दावा किया अगर केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत सुधारी जाएगी.
गोपाल राय ने कहा, 'मनमोहन सिंह ने तो केंद्र में 10 साल की स्थिर सरकार दी लेकिन स्थिरता के नाम पर भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता मंजूर नहीं. इस बार न्याय और सुरक्षा चाहिए. सुरक्षा की बात कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बसपा नहीं कर सकती क्योंकि सबके हाथ दंगों से रंगे हैं. ये लोग वोट के लिए हजारों लोगों का कत्ल कराने में दो मिनट नहीं लगाएंगे. देश आम आदमी की वजह से बचा हुआ है.'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने हिंदुओं के लिए और कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. आजादी के बाद अब तक 63500 दंगे हुए. इनमें 23500 बड़े दंगे हुए. दंगे में आम लोग मरते हैं, नेताओं के बच्चे नहीं मरते. एक दंगे की जांच कराओ और उस पार्टी के सबसे बड़े नेता को जेल भेज दो. दंगे बंद हो जाएंगे.'
'आप' के नेता मुसलमानों के लिए अपने वायदे करते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना नहीं भूले. केजरीवाल ने गुजरात के विकास मॉडल पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में भ्रष्टाचार है. किसानों की जमीन अदानी और अंबानी को दी गई है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. हाईवे हैं लेकिन गांव की सड़कें खराब हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे काले झंडे दिखाए गए तो मैंने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लोग हैं. हमारे ऊपर पत्थर फेंके गए. मैंने उन्हें स्टेज पर बुलाया तो वो नहीं आए. ऐसा करने से सच्चाई छुप नहीं सकेगी. आने वाले चुनाव देश के लिए बड़ा मोड़ है.'