scorecardresearch
 

जनता का निर्णय सर्वोपरिः अरविंद केजरीवाल

चुनाव नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने काशी के लोगों को प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया है और कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है.

Advertisement
X
वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे केजरीवाल
वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे केजरीवाल

चुनाव नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने काशी के लोगों को प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया है और कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने वोट दिया, उन्हें शुक्रिया. काशी के लोगों से बहुत प्यार मिला. आता जाता रहूंगा. काशी के लोगों से जो संबंध बने, वे हमेशा बरकरार रहेंगे.’

उन्होंने पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया दी, ‘हमारी पार्टी चार सीटों पर लीड कर रही है. ये एक अच्छी शुरुआत है. हम लोगों के लिए पहला चुनाव था. दिल्ली में थोड़ी सी निराशा हुई है. दिल्ली में हम अच्छा कर सकते थे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कहता रहा हूं. ये चुनाव हमारे नहीं हैं. हमारे पास न पैसा था, न संसाधन. दिल्ली में 70 सीटों पर लड़े. जनता का चुनाव था. हमने जनता को प्लेटफॉर्म दिया. किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि पंजाब में हमें 4 सीटें आ सकती हैं. जीत या हार हमारी नहीं है.’

केजरीवाल ने कहा, ‘हम बिल्कुल भी निराश नहीं है. जनता ने जो भी निर्णय लिया है, वह सर्वोपरि है. मैं उसका सम्मान करता हूं. चुनाव की जीत या हार तो चलती रहती है. काशी की जनता से प्यार सम्मान मिला, उसके लिए शुक्रगुजार हूं.’

Advertisement

चुनाव के अप्रत्याशित नतीजे पर उन्होंने कहा, ‘ये बहुत इंट्रेस्टिंग है. चर्निंग चल रही है. कहां जनता साथ देगी, कहां नहीं देगी, पता ही नहीं है.’

Advertisement
Advertisement