scorecardresearch
 

दिल्ली में 50 फीसदी वोटर AAP के पक्ष में, केजरीवाल सबसे लोकप्रिय CM: सर्वे

दिल्ली में 50 फीसदी लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में वोट डालने का मन बना रहे हैं, वहीं 41 फीसदी वोटर ही बीजेपी के साथ है. कांग्रेस को 9 फीसदी लोग वोट देने का इरादा रखते हैं. यह दावा एक ताजा चुनावी सर्वे में किया गया है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली में 50 फीसदी लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में वोट डालने का मन बना रहे हैं, वहीं 41 फीसदी वोटर ही बीजेपी के साथ है. कांग्रेस को 9 फीसदी लोग वोट देने का इरादा रखते हैं. यह दावा एक ताजा चुनावी सर्वे में किया गया है. सर्वे के मुताबिक, किरण बेदी के आने के बावजूद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बने हुए हैं और बीजेपी को किरन बेदी के बजाए नरेंद्र मोदी के नाम पर ज्यादा वोट आ रहे हैं.

Advertisement

सर्वे के मुताबिक मुसलमान, दलित, आदिवासी, पिछड़ी जातियों और कम आय वाले लोगों के बीच आम आदमी पार्टी की धूम है. चुनाव पास आने के साथ ही मतदाताओं के बीच उसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. जनवरी के दूसरे हफ्ते में एबीपी के सर्वे में AAP को 46 फीसदी वोट मिलने का ही अनुमान था, लेकिन ताजा सर्वे में वोटरों की संख्या में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि बीजेपी का वोट फीसदी 45 से घटकर 41 हो गया है.

सर्वे के मुताबिक सभी उम्र के लोगों के बीच आम आदमी पार्टी को समर्थन है, लेकिन 18-23 साल के उम्र के वोटरों में AAP सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इस उम्र के 53 फीसदी वोटर AAP के पक्ष में हैं.

सर्वे के मुताबिक, किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार पेश करने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होता दिख रहा है. 35 फीसदी का कहना है कि वे हर हाल में बीजेपी को वोट देंगे तो 47 फीसदी का कहना है कि वो बीजेपी को वोट नहीं देंगे. 15 फीसदी का फैसला अभी स्पष्ट नहीं है, वे बीजेपी को वोट दे भी सकते हैं और नहीं भी.

Advertisement

बीजेपी के लिए राहत की बात ये है कि इस पार्टी के पास प्रतिबद्ध वोटरों की सबसे ज्यादा संख्या है. बीजेपी को वोट का मूड रखने वालों में 84 फीसदी का कहना है कि वो हर हाल में बीजेपी को वोट देंगे, जबकि आम आदमी पार्टी को वोट देने का मन बना चुके 80 फीसदी वोटरों का कहना है कि वो बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement