बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. बीजेपी ने गुरुवार को 'आप' संयोजक पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल चीजों को बीच में छोड़कर भागने के विशेषज्ञ हैं. बीजेपी ने केजरीवाल और प्रशांत भूषण के वीडियो क्लिप जारी किए और दावा किया कि आम आदमी पार्टी सिर्फ केजरीवाल के एजेंडे के इर्द-गिर्द घूमती है.
बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘केजरीवाल चीजों को बीच में ही छोड़ कर भाग जाने के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा को बीच में छोड़ा, अपने इंडिया अगेंस्ट करपशन को बीच में छोड़ा, अन्ना हजारे को बीच में छोड़ा, दिल्ली की जनता को बीच में छोड़ा और अब अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को भी बीच में छोड़ कर केवल वाराणसी और अमेठी पर ध्यान दे रहे हैं.’
इससे पहले बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को ‘ए के 49’ कहा था.
किया वीडियो क्लिप जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी हमले का पूरा सामान लेकर आई थी. मीडियाकर्मियों को एक वीडियो दिखाया गया. कश्मीर पर प्रशांत भूषण का बयान और विनायक सेन के समर्थन में केजरीवाल को बोलते हुए दिखाया गया. कुल मिलाकर केजरीवाल पर मोदी के आरोपों को पुख्ता करने की कोशिश की गई. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'आप' की वेबसाइट में भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को भारत में नहीं दर्शाया गया है.
जिस तरह से बीजेपी ने लगातार दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है, वो बीजेपी की चुनावी रणनीति में बदलाव का इशारा कर रहा है. क्या आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने अपना मुख्य सियासी दुश्मन मान लिया है? लगातार दूसरे दिन बीजेपी के निशाने पर आम आदमी पार्टी ही है. लगता है बीजेपी ने अब मान लिया है कि चुनावी जंग में आम आदमी पार्टी की और अनदेखी खतरनाक हो सकती है.