scorecardresearch
 

केजरीवाल को वाराणसी में मोदी समर्थकों ने घेरा, लगाए 'नमो-नमो' के नारे

लोकसभा चुनाव का सिलसिला ज्यों-ज्यों आगे बढ़ता जा रहा है, देश का सियासत पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. AAP के धुरंधर नेता अरविंद केजरीवाल को वाराणसी में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने घेर लिया और 'नमो-नमो' के नारे लगाए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

लोकसभा चुनाव का सिलसिला ज्यों-ज्यों आगे बढ़ता जा रहा है, देश का सियासत पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. AAP के धुरंधर नेता अरविंद केजरीवाल को वाराणसी में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने घेर लिया और 'नमो-नमो' के नारे लगाए.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार सुबह वाराणसी के मैदागिन इलाके में कुछ मोदी समर्थकों ने घेर लिया. बीजेपी समर्थकों ने अपने नेता के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की. गनीमत यह रही कि इससे आगे हालात बिगड़े नहीं और सब कुछ सामान्य हो गया. इससे पहले गुरुवार रात को भी लंका इलाके में केजरीवाल को मोदी समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा था.

काशी में इस तरह विरोध के बाद केजरीवाल ने सधी हुई प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, 'बच्चे सुधर जाएंगे...' केजरीवाल का पूरा ध्यान अभी मोदी की सियासी घेराबंदी करने पर ज्यादा है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अरविंद केजरीवाल और AAP उम्मीदवारों पर स्याही फेंके जाने और हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. चुनाव के दौरान इन नेताओं की सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है.

Advertisement
Advertisement