दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन भले ही ये बयान दे रहे हों कि अरविंद केजरीवाल कुछ भी करें, अब वो उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते. वो क्या करते हैं, कहां जाते हैं और क्या कहते हैं, अब इससे बीजेपी को कोई मतलब नहीं है. लेकिन अंदर की बात ये है कि दिल्ली में बीजेपी केजरीवाल के फोबिया से डरी हुई है. इसीलिए अब केजरीवाल पर सौ आरोप लगाने की तैयारी कर रही है.
खास बात ये है कि इस बार बीजेपी सौ आरोप लगाने के लिए सबूत जुटा रही है. इसके लिए अखबारों की कटिंग, टीवी चैनलों पर प्रसारित हुई वीडियो फुटेज और फोटो इकट्ठे किए जा रहे हैं. अंदर की बात तो ये है कि हर्षवर्धन ने अपनी अपनी पूरी टीम केजरीवाल की खामियों का रिसर्च करने में लगा दी है. इसमें फोटो के जरिए कड़ियां जोड़ी जा रही हैं कि केजरीवाल के साथ कितने सुरक्षा कर्मी सिविल ड्रेस में चलते हैं. कौन-कौन से बयान पर यू टर्न लिया. इसकी ऑडियो और वीडियो क्लिप निकाली जा रही हैं.
आम आदमी पार्टी से कौन-कौन से बड़े नाम अब तक नाराज़ होकर पार्टी छोड़ चुके हैं. इसकी भी पूरी लिस्ट निकाली जा रही है. वैसे अंदर की बात ये भी है कि बीजेपी ने 49 दिनों के 49 फ्लॉप प्वाइंट पर तैयारी की थी, लेकिन हर्षवर्धन की रिसर्च टीम को इतनी कामयाबी मिली, कि केजरीवाल की 150 से ज्यादा गलतियों की लिस्ट बन गई. अब इन्हें शॉर्टलिस्ट करके 100 आरोपों की एक फाइनल लिस्ट बनाई जा रही है. देखें अब बीजेपी इस अंदर की बात को कब बाहर लाती है.